लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 13 -- क्षेत्र के भोगीपुर मनी गांव में देवस्थान प्रबंधन समिति के संयोजन में दुर्गा माता मंदिर पर चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास मिथिलेश शुक्ला ने भगवान श्रीराम के नाम की महिमा का बखान किया। प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से भक्तों को संसार रूपी सागर में जीवन रूपी नाव चलाने के बारे में बताया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेते हुए संसार में माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। ईश्वर की उपासना के साथ ही हमें गौ, गंगा व जीवन दाता माता पिता की पूजा भी करनी चाहिए। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों सहित भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...