बस्ती, अप्रैल 24 -- सल्टौआ। ग्राम पंचायत एकडेंगवा में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक रामकुमार शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप एवं बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथाव्यास रामकुमार शास्त्री ने बताया श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण करने से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। कलयुग में केवल भगवान का नाम का सहारा लेकर प्राणी भवसागर से पार हो जाता हैं। भागवत कथा सुनने से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुईं थी। इस दौरान मुख्य यजमान रामरक्षा तिवारी, सुशील तिवारी, आलोक, अभिनव, सौरभ, अंकित, सोनू आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...