अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़। नगला मसानी स्थित लक्ष्मणपुरम कॉलोनी में सिद्धपीठ भैरव बाबा मंदिर पर श्री शिव महापुराण कथा चल रही है। कथा के छठवें दिन सोमवार को कथा व्यास पं. राधे तन्नू महाराज ने भगवान शिव का मां पार्वती के साथ विवाह का प्रसंग, नारी धर्म की शिक्षा की कथा का वर्णन किया। कथा के दौरान सभी भक्त भगवान की बारात में जमकर झूमे। भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। इस मौके पर गुरुशरण वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय, राजकुमार गुप्ता मंदिर सेवक, चंद्र मोहन शर्मा, बेबी शर्मा, सुमन देवी, कुलदीप वार्ष्णेय, नरेंद्र वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, शोभित वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...