वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को बुधवार को विराम दिया गया। व्यासपीठ से कथा का अमृतपान कराने वाले पं.संजय शास्त्री का अभिनंदन संगठन ने किया। कथा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को राकेश कचोलिया ने पुरस्कृत किया। प्रसाद वितरण संजीव चांडक ने किया। इस मौके पर किशोर मुंदड़ा, जेठमल चांडक, कमल सोनी, धीरज मल, कविता मारू, कुमुद चांडक, सुनीता राठी, संगीता सोनी, राजश्री धूत, सीमा गट्टानी, आशा झंवर आदि उपस्थित रहीं। स्वागत मधु मल, संचालन कृष्ण कुमार काबरा एवं धन्यवाद ज्ञापन तनु चांडक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...