गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में तारामंडल रोड स्थित सिद्धार्थ एन्क्लेव दिव्य ज्योति पार्क में आयोजित पांच दिवसीय श्री हरि कथा का भव्य समापन शनिवार को हुआ। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या सुषमा भारती जी ने कथा के पांचवे दिन भगवान शिव के विषय में व्याख्यान दिया। समापन पर कथा का रसपान कर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज की दिव्य चक्षु के माध्यम से शिव नेत्र के माध्यम से उस परमात्मा के शिव तत्व रूप का प्रकाश रूप का दर्शन करवाते हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्र उच्चारण भजन संकीर्तन से हुआ। समापन मंगल आरती के माध्यम द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...