प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज। राधे कृष्णा एनक्लेव लूकरगंज में शनिवार को नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ में पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पीले परिधान में महिलाएं सिर पर कलश रखकर शोभा यात्रा में शामिल हुईं। कथावाचक आचार्य डॉ. रामजी लाल शास्त्री ने कहा कि भागवत तो साक्षात भगवान का ही स्वरूप है। भागवत रूपी रस का हम सबको पान करना चाहिए। जिसने भागवत रूपी अमृत का पान कर लिया, वह अमर हो गया, संसार के सभी बंधनों से मुक्त हो गया। इस अवसर पर अतुल निगम, सुधा निगम, डॉ. अखिल निगम, उमेश शंकर श्रीवास्तव, श्याम जी वर्मा, अन्नू निगम, शैलेंद्र श्रीवास्तव, ओजस गौतम, मनीष द्विवेदी, शरद अग्रवाल, अमित यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...