कोडरमा, जून 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बासोडीह पंचायत ग्राम राउतडीह में स्थित शिव मंदिर में श्री श्री 1008 शिव मंदिर सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर प्रवचन एवं रासलीला मंच का शुभारंभ रविवार को किया गया। इसमें विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, यज्ञ के अध्यक्ष रामदेव यादव, कोषाध्यक्ष कृष्णा कांत उर्फ फागुलाल, यज्ञाचार्य विमलेश पांडेय, कामदेव राम, धनेश्वर यादव के द्वारा विधानपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वृंदावन से चलकर आए कथावाचिका पूजा देवी प्रेम सखी जी एवं उनके सहयोगियों का स्वागत यज्ञ कमेटी के द्वारा पुष्प भेंट कर किया। तत्पश्चात यज्ञाचार्य विमलेश पांडेय समेत उप आचार्य शशिभूषण पांडेय का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। उपस्थित भक्तों ने प्रेम सखी जी का श्रीमद्भागवत प्रवचन सुनकर मंत्र मुक्त हो गए एवं आशीर्वचन सुनकर...