मधेपुरा, अप्रैल 17 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता महाशिवपुराण कथा के आयोजन को लेकर प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गयी है। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन रणनीति बनाने में जुटा है। बुधवार को मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में आयोजन समिति और स्थानीय लोगों के साथ अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में एसडीएम संतोष कुमार और एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने आयोजन समिति से की जा रही तैयारी की जानकारी ली। ट्रैफिक डीएसपी ने यातायात व्यवस्था करने के लिए पार्किंग का विवरण लिया। कार्यक्रम में बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के लिए जगह के चयन पर भी विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने आयोजन समिति से 25 स्वयंसेवकों का एक ग्रुप बनाने को कहा। इस ग्रुप की मॉनिटरिंग के लिए अलग से एक सुपरवाइजर बनाने को कहा। सेवा दल उप समिति...