मैनपुरी, फरवरी 20 -- तेज रफ्तार वाहन चालक ने सिविल लाइन बिजलीघर से जुड़े बिजली पोल को टक्कर मारकर तोड़ दिया। पोल टूटा तो उससे जुड़े 5500 घरों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया। सूचना पाकर पहुंचे जेई ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वाहन चालक कथावाचक है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवर अभियंता शुभम मद्धेशिया ने शिकायत की कि 19 फरवरी की शाम 7:30 बजे फायर स्टेशन के सामने वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर 33 केवी बिजली केंद्र सिविल लाइन शहरी से जुड़ी हाइटेंशन लाइन के पोल में टक्कर मार दी। जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया। लगभग 5500 बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बाधित हो गई। मौके पर मौजूद वाहन चालक ने अपना नाम जय विष्णु उर्फ भोले श...