प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। मलाक हरहर में गुरुवार रात सड़क हादसे का शिकार हुए कथावाचक आचार्य देवव्रत शुक्ल के परिवार के लोगों का सिविल लाइंस के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में आचार्य देवव्रत के तीन वर्षीय बेटे विनायक की मौत हो गई थी और पत्नी सहित पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में कथावाचक के छोटे भाई 32 वर्षीय शिवम शुक्ला और उनकी पत्नी जाह्नवी की हालत गंभीर बताई गई। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग बीमार विनायक को लेकर इलाज के लिए प्रयागराज आ रहे थे। प्रतापगढ़ के हथिगवां थानाक्षेत्र में बटऊवा गांव निवासी आचार्य संतोष शुक्ल और उनके बेटे आचार्य देवव्रत शुक्ल दोनों चर्चित कथावाचक हैं। देवव्रत का तीन वर्षीय बेटा विनायक कुछ दिनों से बीमार था। गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने पर उसे कुंडा के एक चिकित्सक के पास ले जाया ...