गंगापार, सितम्बर 30 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ हाईवे स्थित मलाक हरहर चौराहे पर गुरुवार रात सड़क हादसे में कथावाचक आचार्य देवव्रत शुक्ल के गंभीर रूप घायल परिजनों को प्रयागराज से पीजीआई रेफर कर दिया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बता दें कि प्रतापगढ़ हथिगवां थाना क्षेत्र के बटउवा गांव निवासी आचार्य देवव्रत शुक्ल के बेटे विनायक शुक्ल की तबीयत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए उनके छोटे भाई शिवम, विनायक की मां दीक्षा, अपनी पत्नी जान्हवी मामा संतोष तिवारी व अन्य के साथ प्रयागराज के लिए निकले। देर रात लखनऊ हाईवे स्थित मलाक हरहर चौराहे पर स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें विनायक समेत पांच लोग लहूलुहान हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने विनायक शुक्ल को मृत घोषित कर अन्य सभी गंभीर रूप घायल हैं।

हिंदी हिन्...