मथुरा, जुलाई 29 -- समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने कथावाचक अनुराध्याचार्य द्वारा बेटियों के लिए की गई टिप्पणी का विरोध किया गया है। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर महासचिव विकास कुमार के नेतृत्व में डीग गेट स्थित अंबेडकर भवन पर प्रदर्शन व नारेबाजी कर एसएसपी के नाम चौकी इंचार्ज डीग गेट रिंकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी व महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद ने संयुक्त रूप से कहा कि कथावाचक अनुराध्याचार्य द्वारा की गई अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी के बारे में कथावाचक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। जिससे कोई भी इस तरीके की टिप्पणी करने की हिम्मत न कर सके। अगर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय जाएंगे। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि कथा...