बोकारो, मई 15 -- कथारा/फुसरो, प्रतिनिधि। कथारा कोलियरी के तीन नंबर खदान के पास झिरकी जाने वाली सड़क में बुधवार की सुबह कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में अवैध कोयला के खिलाफ छापामारी की गई। अवैध रूप से जमा किया गया चार टन कच्चा व पोडा कोयला जब्त किया गया। छापामारी दल में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता सहित सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे। छापामारी की भनक लगते ही कोयला चोर मौके से भाग गए। पुलिस ने पेलोडर के माध्यम से अवैध कोयले को ट्रैक्टरों में लोड कराकर सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में ओपी प्रभारी ने बताया कि सात व्यक्तियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है ये सभी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अभियान में सअनि कृष्णानंद पाठक व गुप्तेश्वर पांडे सहित कथारा सुरक्षा...