बोकारो, जून 11 -- कथारा। जनता मजदूर संघ कथारा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव के नेतृत्व में कथारा कोलियरी सचिव ने सीसीएल कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। कर्मचारियों की पदोन्नति समय करने, पदोन्नति का निर्धारण अविलंब करने की अनुमति प्रदान करने, वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन बिना हेल्पर के कार्य लिया जा रहा जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है, सभी टेक्नीशियन को हेल्पर उपलब्ध कराने, परियोजना में लाखों रुपये खर्च कर वाटर स्प्रिंकलर लगवाया गया है जिसे यथाशीघ्र चालू कराने, शॉवेल यार्ड में कम्पनी का वर्षों से खराब पड़ा लेथ मशीन को ठीक करवाकर चालू कराने, प्रत्येक शॉवेल के फेस में ओसीबी का लगाना सुनिश्चित करने, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के 90 विभागों में तीनों पाली में इलेक्ट्रीशियन की व्यवस्था करने, बेस वर्कशॉफ में डंपर...