बोकारो, अप्रैल 19 -- कथारा। कथारा झिरकी यादव टोला निवासी राजू यादव के घर पर गुरुवार की देर शाम आग लग गई। आस पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया लेकिन तबतक घर में रखे सामान सहित नगद 25 हजार रुपये जलकर खाक हो गए। घटना के वक्त राजू यादव घर से बाहर थे जबकि उनकी पत्नी गुड़िया देवी अपने नाती को लेकर इलाज कराने के लिए अपनी बेटी और छोटे बेटे के साथ डॉक्टर के पास गए हुए थे। वहीं राजू यादव के वृद्ध पिता ईश्वर गोप घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित रसोई घर के समीप बैठे हुए थे। गनीमत रही की इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। घटना के संबंध में गुड़िया देवी ने बताया कि आकाशीय बिजली से इस घटना में उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि टीवी, कपड़ा, पलंग आदि सामान जलकर राख हो गए हैं। वहीं महिला समूह से लिए गए नगद 25 हजार रुपया ...