गाजीपुर, नवम्बर 12 -- गाजीपुर। भांवरकोल ब्लाक के ग्राम तरांव निवासी हिंदी के ख्यातिलब्ध कथाकार अवधेश प्रीत का बुधवार को हृदयाघात से पटना में निधन हो गया। अवधेश प्रीत का जन्म 13 जनवरी 1958 को हुआ था। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा पैतृक गांव से तथा उच्च शिक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय (उत्तराखंड) से हुई। साहित्य-लेखन व रंगकर्म की शुरुआत उन्होंने उधम सिंह नगर से की। इनकी प्रकाशित कृतियों में 'अशोक राजपथ', रूई लपेटी आग'(उपन्यास), 'हस्तक्षेप', 'नृशंस', 'हमजमीन', 'कोहरे में कंदील', 'चांद के पार एक चाभी',' अथ कथा बजरंगबली' (कहानी संग्रह) आदि प्रमुख हैं। अवधेश प्रीत के निधन पर प्रो.राम बदन राय, डॉ. गजाधर शर्मा 'गंगेश' ओम धीरज, हेमंत श्रीवास्तव 'शिशिर' सेवानिवृत्त न्यायाधीश, डॉ. प्रतिभा सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...