रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- डोईवाला नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अहोई अष्टमी माता का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूजा के दौरान महिलाओं ने अहोई माता की कथा सुनी और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। डोईवाला के भानियावाला, माजरीग्रांट, रानीपोखरी, थानो, मारखमग्रांट सहित विभिन्न क्षेत्रो अहोई अष्टमी मनाई गई। महिलाओं ने अहोई माता की पूजा की। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि अहोई माता की कृपा से हमारा घर हमेशा प्रेम और सहयोग से भरा रहे। यह पर्व हमें अपने परिवार और बच्चों के लिए जिम्मेदारी और आशीर्वाद दोनों याद दिलाता है। कविता ने कहा कि कथा सुनते अहोई माता का व्रत हमें केवल पारंपरिक रूप से जोड़ता ही नहीं, बल्कि हमें उम्मीद, प्रेम और एकता का संदेश भी देता है। ज्योति महावर ने कहा कि अहोई माता की पूजा से न केवल घर में सुख-शांति बढ़ती ...