बहराइच, जून 13 -- रुपईडीहा, संवाददाता। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में गत 1 जून से कथक व गायन का प्रशिक्षण चल रहा था। इसका शुक्रवार को समापन हो गया। रुपईडीहा आईसीपी के प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा के संयोजकत्व में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। लखनऊ की भातखंडे संगीत महाविद्यालय लखनऊ की शिक्षिका मिल्की गुप्ता व इती तिवारी ने लगभग 30 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया है। कथक नृत्य की विधा तीन ताल कृष्ण कवित्त व वंदना के नृत्य का प्रदर्शन कराया गया। इती तिवारी ने बंदिश स्वरों में राग यमन कल्याण का प्रस्तुतिकरण की। समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के अध्यक्ष डॉ.उमाशंकर वैश्य ने कस्बे में इस अनूठे प्रशिक्षण की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनुज सिंह, आरएसएस के प्रचारक सर्वेश, उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीह...