वाराणसी, अप्रैल 28 -- वाराणसी। सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से रविवार को अस्सी घाट पर हुई घाट संध्या में कथक नृत्य की प्रस्तुतियां की गईं। कोलकाता की कौशिक माइती ने तराना पर मुद्राओं का आकर्षक प्रदर्शन किया। उन्होंने द्रौपदी चीरहरण के प्रसंग को भी नृत्य की मुद्राओं में ढाला। प्रयागराज की युवा कलाकारों महक और पूजा ने तराना पर युगल कथक किया। रायगढ़ की सोमा ने पारंपरिक कथक किया। अलीगढ़ की प्राची ने तिरवट से नृत्य को सजाया। कलाकारों को प्रमाणपत्र क्लाउड पाथस सॉफ्टवेयर कम्पनी कैलिफोर्निया के वाइस प्रेसिडेंट विजय त्रिपाठी एवं वेदांता मिशन ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने प्रदान किया। संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...