लखनऊ, अप्रैल 25 -- गोमतीनगर स्थित महामना मालवीय विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में चल रही कथक नृत्य कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। बिरजू महाराज कथक संस्थान की ओर से आयोजित कार्यशाला के समापन के मौके पर कथक नृत्यांगना डॉ.कुमकुम धर, उपाध्यक्ष डॉ.मिथिलेश तिवारी, प्रधानाचार्य प्रो.श्रीकांत बाजपेयी और पूर्व अध्यक्ष प्रभुनारायण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजलि अर्पित की गई। इस दौरान हुई प्रस्तुतियों की शुरुआत ठुमक चलत रामचन्द्र, पर नृत्य से हुई। इसके बाद डमरू हरकर बाजे पर प्रशिक्षक अंजुल बाजपेयी ने दी। प्रस्तुति का समापन सूफी नृत्य से हुआ। प्रस्तुतियों में कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपनी सीखी हुई कला का बखूबी दर्शकों के समाने पेश किया।...