रामपुर, मई 19 -- शहर में पहली बार -शिवाय संगीत अकादमी की ओर से संस्कृति विभाग द्वारा संबद्ध बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में कथक की साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला 12 मई से 18 मई तक संचालित रही। कथक प्रशिक्षिका शीतल गुप्ता ने विद्यार्थियों को कपक के पारंपरिक बंदिश,बोल टुकड़ा, कवित्त, परन, तिहाई आदि पर नृत्य शिक्षा प्रदान की। इस अवसर पर कार्यशाला में सिदृी अग्रवाल,शरनया,लवनया,अनवी,देवशी,वामिका,वेदिका,टयूलिप,पंखूड़ी,अक्षरा,क्यारा,मान्या,कोमल,वान्या आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...