लखनऊ, जून 30 -- भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद की ओर से क्षितिज श्रृंखला के तहत मनोरम कथक नृत्य संरचनाएं देखने को अवसर दर्शको को मिला। बौद्ध शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में हुए कार्यक्रम में कथक नृत्यांगना डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव और उनके साथी कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। नृत्यांगना एवं गुरु डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव एवं उनकी शिष्याओं ने कथक नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियां देकर सराहना प्राप्त की। डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव ने गुरु नमन गुरु चरण पर शीश नवाऊं, से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने अर्धांग अर्धांग भस्म भभूत, पर कथक से माहौल को भक्तिमय बना दिया। तीसरी प्रस्तुति में परंपरागत कथक नृत्य को तीन ताल विलंबित, मध्य लय एवं द्रुत लय के साथ साथ थाट, आमद, टुकड़े, फरमाइशी, गिनती की तिहायियों एवं परन के जरिये कथक प्रेमियों की तालियां ...