नैनीताल, मार्च 1 -- नैनीताल। वृंदावन म्यूजिक एवं डांस एकेडमी में आयोजित कथक कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को छात्रों और स्थानीय लोगों को कथक के साथ ही कवित्त के गुर सिखाए गए। प्रसिद्ध कथक नर्तक आशीष सिंह ने नृत्य की तालीम के साथ ही तोड़े, टुकड़े, तिहाई आमद, राधा-कृष्ण से जुड़ी कवित्त आदि सिखाए। इस दौरान कला अध्यापिका पूजा आर्या, मोनिका आर्या, तबला अध्यापक प्रियांशु नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...