अल्मोड़ा, नवम्बर 23 -- अल्मोड़ा। नृतक नीरज सिंह बिष्ट व हर्ष टम्टा ने हरियाणा कला परिषद की ओर से कला कोठी भवन कुरुक्षेत्र में हुए कथक व भरतनाट्यम जुगलबंदी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। मंच पर ताल, भाव, लय और अभिव्यक्ति का प्रस्तुतीकरण किया। नीरज सिंह बिष्ट नृतक हर्ष टम्टा के गुरु हैं और नटराज डांस एंड जुम्बा फिटनेस इंस्टिट्यूट से जुड़े हुए हैं।इस प्रस्तुति को तैयार कराने में मार्गदर्शन देने वाले गुरुओं पूनम नेगी और सांतनु चक्रवर्ती का सहयोग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...