सोनभद्र, मई 31 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली में बालिका सशक्तीकरण अभियान (जेम -2025) के तहत बालिकाओं के लिए कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। बिरजू महाराज कत्थक संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) एवं एनटीपीसी सिंगरौली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य कार्यशाला का मुख्य अतिथि पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा वनिता समाज ने सरस्वती सभागार में दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया । 4 जून 2025 तक चलने वाली कार्यशाला में जेम -2025 की बालिकाओं के साथ - साथ स्थानीय वनिता समाज की सदस्याएं एवं टाउनशिप की बालिकाएं भी लाभान्वित हो रहीं हैं। प्रशिक्षक के रूप में डॉ रंजना उपाध्याय (सहायक आचार्य कथक नृत्य, बी.एच.यू.) द्वारा कथक नृत्य का उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...