बाराबंकी, सितम्बर 12 -- सुबेहा। नाली विवाद को लेकर गांव के कतिपय लोगों ने दलित दिव्यांग को पीट दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबेहा थाना के चिरैया गांव निवासी राकेश कुमार पासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पानी निकास की पक्की नाली बनवाकर उसके खेत में नाली गिरा दी। विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने बताया कि मारपीट किये जाने पर वह सरांय गोपी पुलिस चौकी पहुंचा। यहां दोनों पक्ष को बुलाया गया। आरोप है कि चौकी में भी आरोपी दबंगई करते रहे। पीड़ित ने थाने में पहुंच कर तहरीर दी है। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आप बीती बंया करेंगे। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिंह ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है। ...