जौनपुर, अगस्त 28 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालने गए एक व्यक्ति का थैला काटकर एक महिला साढ़े सत्तर हजार रुपये उड़ा दी। घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सिकरारा थाना क्षेत्र के मलसिल निवासी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर को नगर स्थित स्टेट बैंक में वह दो गड्डियों में एक लाख रुपये नकदी जमा करने गया था। बैंक के जमा काउंटर पर खड़े होकर वह अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे। तभी पास खड़ी अज्ञात महिला ने किसी धारदार वस्तु से थैला काटकर थैले से 70 हजार 500 रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि जब नकदी जमा कराने के लिए उसने थैले में हाथ डाला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। थैला कटा हुआ था और गिनती करने पर साढ़े 70 हजार रुप...