सोनभद्र, सितम्बर 22 -- अनपरा/शक्तिनगर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन ऊर्जांचल के मंदिरों में मॉ के दरबार में मत्था टेकने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर भोर में ही भारी संख्या में भक्त दर्शन को पहुंचने लगे। अनपरा के मां दुराशनी देवी मंदिर डिबुलगंज के दुर्गामंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में भी लोगों ने उपवास रख पूजन अर्चन किया। मंदिरों व घरों में सामूहिक भजन और जगराते भी शुरू हो गये। मां ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा आराधना की गई। सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही। मंदिर के पुजारी श्लोकी मिश्रा व अन्य पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर मंत्रोचारण कर शंखनाद किया गया।तत्पश्चात मां का कपाट भक्तों के लिए दर्शन के हेतु खोल दिया गया। ढोल नगाड़ों के साथ पूरा...