गंगापार, सितम्बर 14 -- बंद पड़ी मेजा की कताई मिल के श्रमिकों ने बीएनटी इंटर कॉलेज मेजारोड में बैठक कर शासन व विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, इसके बाद श्रमिक नेता रघुनंदन गुप्ता की अगुवाई में अर्धनग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन कर हाईकोर्ट के आदेशों के तहत बकाए का भुगतान करने की बात कही। धरना प्रदर्शन में सुशील कुमार, हरी कृष्ण, रामकृष्ण, रामदास, पार्वती देवी, तिरछा देवी, शान्ति देवी सहित कई रहे। चार दशक पहले मेजा तहसील से लगभग पांच सौ मीटर दूर सरकारी जमीन पर कताई मिल की स्थापना हुई थी, जिसे लगभग 12 सौ श्रमिक कार्य में लगाए गए थे, लेकिन मिल प्रबंधन ने इसे घाटे में दिखाकर बंद कर दिया। मिल का संचालन बंद हो जाने से इसमें कार्यरत मजूदर बकाए को लेकर कई बार धरना दे रखा है। बकाए को लेकर श्रमिक नेताओं ने हाईकोट में याचिका दायर कर रखी है।

हिंदी हिन्दुस्...