वाराणसी, सितम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कतर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 22 लाख रुपये की ठगी में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है। सोएपुर में रहने वाले गाजीपुर के ताजपुर (जमानिया) निवासी प्रियतोष तिवारी की शिकायत पर डीसीपी वरुणा जोन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्रियतोष तिवारी की तहरीर पर अमेठी के जामो रोड के जगदीशपुर निवासी मुन्शीर अहमद, सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी देव कपूर, उसके पिता पंकज कपूर, महाराष्ट्र के रायगढ़ के चिकनपाडा निवासी मतनी रज्जाक, प्रयागराज के लाल गोपालगंज निवासी मनोज केसरवानी, इकरामुद्दीन और निजामुद्दीन पर केस दर्ज किया गया है। प्रियतोष तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात मुन्शीर अहमद एवं मतीन से फरवरी-2022 में हुई थी। वह उनके झांसे में आ गया। इन लोगों क...