नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली। चित्रकार एम.एफ. हुसैन के जीवन, कार्यों और दर्शन को समर्पित दुनिया के पहले संग्रहालय के मुख्य आकर्षणों में शामिल उनकी अनूठी और अंतिम कृति 'सीरू फी अल अर्द को 20 मिनट के शो के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। कतर फाउंडेशन से जुड़े खोलूद एम अल-अली ने एक बयान में कहा कि फाउंडेशन ने बुधवार को घोषणा की कि 'लॉह वा कलाम: एम.एफ. हुसैन संग्रहालय 28 नवंबर को देश की राजधानी दोहा में खुलेगा। यह संग्रहालय 1950 के दशक से लेकर 2011 में हुसैन के निधन तक उनकी कलात्मक यात्रा को दर्शाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...