बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- 5 में 2 सगे भाई, एक नाबालिग कतरीसराय, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के पीछे सुंदरपुर रोड में छापेमारी कर पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो सगे भाई हैं। एक नाबालिग है। उनके पास से ठगी में उपयोग होने वाले कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। विजय यादव के पुत्र गुड्डू कुमार एवं कुंदन उर्फ चंदन, मुंद्रिका यादव के पुत्र राजकरण यादव, विनय चौरसिया के पुत्र आकाश कुमार व एक किशोर को पकड़ा गया है। उनके पास से आठ फोन, तीन बैंक पासबुक, 39 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। छापेमारी टीम में आदित्य कुमार, संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, धर्मेन्द...