बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अहियाचक गांव निवासी सीमेंट व्यवसायी रंजीत साव से एक लाख 20 हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। उन्होंने थाना में नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वरनामा स्थित निभा ईंट-भट्ठा संचालक वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी करायी है। प्राथमिकी के अनुसार वे अपने मकान में ही सीमेंट का व्यवसाय करते हैं। 27 अक्टूबर को आरोपित ने 200 पीस करकट की मांग की थी। इसकी कीमत एक लाख 20 हजार रुपये है। भुगतान भट्ठा पर करने को कहा। उन्होंने विश्वास के आधार पर कच्चा बिल बनाकर करकट भेज दिया। करकट उतारने के बाद आरोपित ने चालक को एक चेक दिया। चेक बैंक में जमा करने पर पता चला कि हस्ताक्षर फर्जी है। रुपये की मांग करने पर आरोपित धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एफआईआर दर...