बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। पुलिस ने धानी फाइनेंस के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी कटौना निवासी संतोष कुमार और बरीठ गांव के बलवापर निवासी जैकी कुमार है । पुलिस ने इसे सरसों के खेत के बीच से पकड़ा है । पुलिस ने दोनों के पास से तीन मोबाइल बरामद साइबर अपराध से जुड़े कई कागजात मिले हैं। थानाध्यक्ष सत्यम कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल की जांच में अलखैर इस्लामिक लोन फाइनेंस और धानी फाइनेंस से संबंधित विज्ञापन मिले हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था। साथ ही, व्हाट्सएप और फेसबुक डाटा से पता चला है कि इनके नंबरों पर विभिन्न राज्यों से कई शिकायतें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...