बिहारशरीफ, मई 25 -- साइबर ठगी के कलंक को मिटाने के लिए पुलिस की पहल कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र साइबर ठगी के धंधे के लिए बदनाम है। इस कलंक को मिटाने के लिए पुलिस ने बीड़ा उठाया है। जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। युवाओं को सेना, पुलिस व होमगार्ड में बहाल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए हर पंचायत में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका असर भी दिखने लगा है। युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में कटौना गांव में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए उत्साह देखते बन रहा है। पढ़े-लिखे युवाओं को साइबर ठगी से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को जरूरी दस्तावेज तैयार करने के साथ ही ...