बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नकटीसराय गांव में छापेमारी कर कारू चौधरी के घर से 200 लीटर छोवा जब्त कर नष्ट कर दिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। थानाध्यक्ष सत्यम कुमार तिवारी ने बताया कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...