धनबाद, जुलाई 31 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास शहर का पचगढ़ी बाजार बुधवार को लगातार हुई झमाझम बारिश से जलमग्न हो गया। कतरास-राजगंज रोड तालाब में तब्दील हो गया। शहर के गली-मोहल्ले जैसे रानीबाजार जाने वाले सड़क मार्ग पूरी तरह से नाली व बारिश के पानी में डूब गया। इसी तरह मीडिल डीएवी स्कूल जाने वाली सड़क भी जलमग्न हो गया है जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रखी दी। नालियों में जमा कचड़ा सड़कों पर बहने लगा है। कतरास थाना चौक से लेकर सब्जी पट्टी तक की सड़कें व आसपास के गली में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा। लोगों का कहना है कि नगर निगम सिर्फ दिखावा के लिए नालियों की सफाई करता है। नालियों का कचड़ा पूरी तरह से नहीं निकाले जाने के कारण थोड़ी ही बारिश होते ही पचगढ़ी बाजार के मुख्य सड़कों पर न...