धनबाद, जनवरी 12 -- कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली ओपी क्षेत्र में एक जनवरी को सड़क पर हुई मारपीट की घटना से आहत 16 वर्षीय सलोनी कुमारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में रविवार को भीम आर्मी के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च कतरास थाना चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुहीबांध बस पड़ाव स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंचा। यहां भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष खिरोधर दास, जिला प्रभारी संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष विकास भुइयां, जिला संरक्षक सुशील मास्टर, जिला महासचिव गोरीशंकर, पप्पू हाडी, संगठन सचिव गणेश बाउरी, प्र...