धनबाद, दिसम्बर 13 -- कतरास, प्रतिनिधि। राजस्थानी समाज भवन कतरास में शुक्रवार को राजस्थानी समाज ट्रस्ट, मारवाड़ी सम्मेलन कतरास तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जहां एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अभिषेक आनंद और डॉ संजय रजक ने मरीजों की जांच की। जांच के दौरान कई मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया, जिनका आगे उपचार कराया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष रितु अग्रवाल सहित श्वेता खंडेलवाल, प्रियंका चौधरी, रूपा डंगाईच, अंशु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, संगीता जलान, शिल्पा गोयल, अंजू चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...