धनबाद, जनवरी 16 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास शहर एवं आसपास के इलाकों में बीते एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विशेषकर पचगढ़ी बाजार के पंजाबी मोहल्ला, धान मिल मोहल्ला एवं सलानपुर बस्ती में पिछले चार दिनों से झामाडा की जलापूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे करीब एक हजार से अधिक लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। पानी नहीं मिलने के कारण लोग इधर-उधर से पानी का जुगाड़ करने को मजबूर हैं। कुछ लोग पंचगढ़ी बाजार से पानी ढो रहे हैं, तो कई परिवार टैंकर का पानी खरीदकर उपयोग कर रहे हैं। सलानपुर बस्ती के लोग पीने के पानी के लिए गुहीबांध बस पड़ाव के समीप स्थित जमुनिया जलापूर्ति योजना के स्टैंड पोस्ट से पानी लाते देखे गए, जबकि घरेलू कार्यों के लिए लोग कतरी नदी तट या रामकनाली फिल्टर प्लांट से पानी लाने को विवश है। कड़ा...