धनबाद, जनवरी 23 -- कतरास, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गुरूवार को कतरास थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक कतरास थानेदार असित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने आपसी सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान समय पर मूर्ति विसर्जन, पंडालों में अश्लील गानों पर पूर्ण रोक तथा डीजे बजाने पर प्रतिबंध जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानेदार असित कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी और किसी भी स्थिति में विधि-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी तथा सभी नागरिकों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दप...