धनबाद, अक्टूबर 13 -- कतरास एसएसपी प्रभात कुमार समेत डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह समेत पुलिस की टीम रविवार की रात लगभग 10.30 बजे कतरास थाना पहुंची। बताया जा रहा है कि कतरास पुलिस ने भटमुरना समेत आसपास के क्षेत्रों से कई युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। कतरास पुलिस ने अभिषेक व अकरम समेत अन्य दो-तीन युवकों को पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हिरासत में ले रखा है। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया है कि कमीशन के चक्कर में उन्होंने पैसों का लेनदेन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...