धनबाद, फरवरी 27 -- कतरास, प्रतिनिधि कतरास बाजार गांधी चौक स्थित श्रीलाल पोखरमल एंड सन्स एवं आनंद ड्रेसस की दुकान के पीछे घर में बने गोडाउन में भीषण आग लग गई। लगभग 4 लाख का कपड़ा समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार की सुबह लगभग 4.30 बजे घटी। घर से सटे पड़ोसी ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से गोडाउन में रखे कपड़े में आग पकड़ लिया। जब आग का धुआं फैलना शरू हुआ तो घर की महिलाएं तथा पड़ोसी विष्णु चौरसिया जाग गया। हो हल्ला के बाद सभी लोग अपने अपने कमरे से निकले और छत की पानी टंकी में मोटर चालू कर पानी डाल कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखो के कपड़े जलकर स्वाहा हो गया। गनीमत थी कि आग दुकान की तरफ नहीं बढी अन्यथा नुकसान और ज्यादा बड़ाहोसकताथा

हिंदी हिन्दुस्तान की ...