सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- बथनाहा। सहियारा थाना मुख्यालय के समीप सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए मूल्य की संपति चोरी कर ली गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर दिया है। पीड़ित गृहस्वामी द्वारा स्थानीय थाने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाने से कुछ सौ फीट की दूरी पर स्थित मनोज चौधरी के घर के दिवाल में सेंधमारी कर 25 हजार नगद व सोने के आभूषण सहित आठ लाख रुपए की संपति चोरी कर ली गई। राकेश सिंह के घर में रखे 20 हजार रुपए नगद 60 हजार रुपए के आभूषण सहित कुल 80 हजार की संपति चोरी कर ली गई। इसके अलावा बेचन सिंह घर में भी चोरी का प्रयास किया गया। परंतु गृहस्वामी के नींद खुल जाने से चोर भाग निकला। सहियारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर ए...