लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। माल के बहरावारा गांव में एक नंवबर को कढ़ाही में गिरकर झुलसी चार साल की बच्ची आयुषी की गुरुवार देर रात को केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, विकासनगर में करंट से झुलसे दीपक ने भी दम तोड़ दिया। आयुषी की मां अनीता एक नवंबर को घर पर पूड़ियां तल रही थी। इस बीच आयुषी खेलते-खेलते एकाएक खौलते हुए कढ़ाही के तेल में गिर कर झुलस गई थी। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। उधर, विकासनगर सेक्टर पांच में सात नवंबर को करंट से झुलसे 12 वर्षीय दीपक की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। दीपक के पिता अरविंद ने बताया कि बेटा छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस बीच ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन में पतंग फंस गईथी। छुड़ाने के लिए वह एंगल पर चढ़ा। इस बीच चपेट में आने से झुलस गया थ...