लखनऊ, नवम्बर 5 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। सरई गुदौली गांव में कार्तिक मेले में मामूली कहासुनी में एक युवक ने साथियों संग मिलकर हाथ में पहने कड़े से दो लोगों के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक व उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ऋतुराज अपने साथी करन और हर्षित के साथ सरई गुदौली गांव में बुधवार को कार्तिक मेला घूमने आए थे। जहां कस्बे के बलियाखेड़ा वार्ड निवासी हरिनाम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि हरिनाम अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हर्षित और करन पर हाथों में पहने कड़े से सिर पर वार कर दिए, जिससे दोनों जख्मी हो गए। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हर्षित और करन को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। साथ ही ऋतुराज की तहरीर पर हरिनाम सहित उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा द...