अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने कड़े से सिर पर प्रहार करके एक व्यक्ति को घायल कर दिया। खैर रोड स्थित जलालपुर निवासी राजू शर्मा के अनुसार सात अक्टूबर को वह अपनी रिश्ते के चाचा की मौत के बाद सैय्यद चौक मरखट पर अंतिम संस्कार में गए थे। मरघट के गेट पर पानी पीने आया तो पहले से खड़े मोहल्ले के त्रिवेंद्र व दिनेश ने रोककर गालीगलौज की। हाथ में पहने कड़े से सिर पर प्रहार करके घायल कर दिया। इसके बाद धमकी देकर दोनों फरार हो गए। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...