रामपुर, सितम्बर 29 -- क्षेत्र के गांव पसियापुरा स्थित चर्चित गुरुद्वारे में हुए बवाल के बाद रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची संगत ने मत्थे टेकने के बाद अरदास की। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस व खुफिया विभाग अपनी पैनी नजर बनाएं रहा। तहसील क्षेत्र में चर्चित पसियापुरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर करीब तीन वर्षों से दो पक्षों में विवाद चल रहा है।इसी विवाद को लेकर बीती 15 सितंबर को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जहां पूरे दिन चले बवाल के दौरान डीएम और एसपी के ही सामने ही तीन राउंड फायरिंग होने के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। वहीं, प्रशासन ने मामले को नियंत्रित करने के बाद गुरूद्वारे को अपने कब्जे में ले लिया था। साथ धार्मिक स्थल में श्रृद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक लगा दी थी। इसी बीच ...