मऊ, जुलाई 7 -- दोहरीघाट। मोहर्रम के अवसर पर रविवार को दोहरीघाट क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच अलम और ताज़िये का जुलूस निकाला गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र या अली या हुसैन की सदा से गूंज उठा। देर शाम जुलूस कर्बला पहुंचा और तजिया को दफन किया गया। क्षेत्र के गोंठा, नईबाजार, दोहरीघाट कस्बा, बहादुरपुर सहित अन्य स्थानों पर दोपहर में नमाज बाद ताजिया जुलूस निकलना शुरू हुआ। जुलूस के दौरान आंखों में आंसू, सीने पर मातम, जुंबा पर या हुसैन-या हुसैन की सदाओं के बीच लोग चल रहे थे। जगह-जगह शकीलें का आयोजन किया गया। वहीं ताजिया उठाने से पहले लोगों ने अपने-अपने घरों में कर्बला के शहीदों के नाम फातिहा कराया। देर शाम तक जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होते हुए कर्बला पहुंचा और दफन किया गया। राहगीरों मे वितरित किया शरबत और पानी घोसी। मोहर्रम की नौंवी तारीख पर कर्...