गंगापार, मई 17 -- बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के साथ-साथ दोपहर कड़ी धूप और लू के चलते लोग बेहाल हैं। ऐसे में दोपहर में बढ़ती गर्मी के कारण सड़कों और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहता है। लोग जरूरी काम के लिए घर से सिर मुंह ढंककर बाहर निकल रहें हैं। अचानक बढ़ी तेज गर्मी से स्वास्थ पर भी इसका असर पड़ रहा है। करछना समेत क्षेत्र के साधुकूटी, कौवा, बरदहा, भीरपुर, भड़ेवरा, घटवा, डीहा, कटका, बसही, बीरपुर आदि बाजारों पर भी गर्मी का असर है। दोपहर में सन्नाटा जैसा पसरा रहता है। क्षेत्र के कई गांवों में तालाबों में पानी न होने के कारण पशुओं और पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए भारी दिक्कत हो रही है और कई गावों में हैण्डपंप की खराबियों के चलते लोगों को पानी के लिए फजीहत उठानी पड़ रही है। पानी को लेकर भारी दिक्कत के बावजूद क्षेत्र के कई तालाबों में पान...